चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के एक गांव में एक 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वारदात बुधवार की बताई जा रही है, जिसे लेकर लड़की के परिजनों ने पांड्राशाली ओपी में मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तलाश जारी
जानकारी अनुसार, आरोपी पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के बानामगुटू गांव का रहने वाला 31 साल का राकेश रोशन हेम्ब्रम है. वह बुधवार की दोपहर अपने गांव गया था. इसी दौरान बच्ची को अकेले घूमते देखा और उसने बच्ची को पैसे देने का प्रलोभन दिया और अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव के पास ही गल में ले गया. जहा उसने नाबालिग के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान लड़की शोर मचाने लगी जिसके बाद वह बच्ची को सड़क किनारे छोड़ भाग गया. इसी बीच गांव की ही कुछ महिलाओं ने बच्ची को सड़क किनारे रोते देखा और उससे रोने का कारण पूछा, जिसपर लड़की ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की बात बताई.
महिलाओं ने बच्ची को चुप कराया और फिर उसे लेकर गांव पहुंची और अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में मामला दर्ज कराया.
थाना प्रभारी ने पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुए युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में सदर एसडीपीओ दिलीप खालको ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. हालांकि युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की थी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य प्रक्रिया पूरी कर युवक को जेल भेज दिया है.