चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच ने बुधवार से बेमियादी रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है. इसे देखते हुए डीआरएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे रेल चक्का जाम ना करें, उनके ऐसा करने से रेलवे को भारी नुकसान हो सकता है.
रेल चक्का जाम से सबकुछ ठप होने का अंदेशा को देखते हुए रेल डीआरएम विजय कुमार साहू और सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने प्रेसवार्ता की और मंच से अपील की है कि वे रेल चक्का जाम न करें, इससे रेलवे को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव गोईलकेरा स्टेशन पर शुरू कराने संबंधी प्रस्ताव वरीय रेल अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है, गोईलकेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा.
इसे भी पढ़ें: अपराध नियंत्रण को लेकर SDPO ने की बैठक, कहा- कानून को हाथ मे ना लें, पुलिस को दें जानकारी
डीआरएम ने की यात्रियों से अपील
नागरिक एकता मंच के लोगों ने गोईलकेरा स्टेशन पर पैसेंजर और एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक उनका बेमियादी रेल चक्का जाम जारी रहेगा. डीआरएम ने कोरोना काल को देखते हुए आम यात्रियों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करें, ट्रेनों में यात्रा करते समय मास्क का उपयोग जरूर करें, ऐसा करने से वे खुद की सुरक्षा करने के साथ-साथ अन्य लोगों का भी ख्याल रख सकेंगे.