चाईबासा: जिले में जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के खिलाफ 16 पंचायत के मुखिया ने आर्थिक और भयादोहन का आरोप लगाते हुए विधायक सोनाराम सिंकु से लिखित शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की है. जगन्नाथपुर प्रखंड में पदास्थापित बीडीओ संतोष कुमार पर पंचायती राज व्यवस्था के तहत चयनित पंचायत मुखियाओं ने भयादोहन और आर्थिक दोहन का षडयंत्र करने का भी आरोप लगाया गया है.
और पढ़ें- सिल्वर जुबली पर बोले रामोजी राव- ईटीवी का ध्येय स्वस्थ मनोरंजन
बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग
जगन्नाथपुर प्रखंड के 16 मुखिया ने स्थानीय विधायक से शिकायत करने के साथ ही बीडीओ संतोष कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तमाम मुखिया ने बीडीओ पर भयादोहन करने का आरोप लगाया है. उनकी मानें, तो पहले हाईमास्ट लाइट की खरीदारी करवा दी गयी, उसके बाद दबाब बनाकर बगैर वाउचर के ही मुखियाओं से चेक ले लिया गया. इसके बाद जगन्नाथपुर प्रखंड के 16 पंचायत के मुखिया ने बीडीओ संतोष कुमार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. वहीं उन्होंने जिले के उपायुक्त को भी मांग पत्र सौंप कर मामले की जांच और बीडीओ के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. मांग पत्र में कहा कि बीडीओ की ओर से पंचायत सेवकों पर दबाव बना कर मुखियाओं से भयादोहन और आर्थिक दोहन का षड्यंत्र किया जा रहा है. 14वीं महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को पंचायतों में क्रियान्वयन करवाने में बीडीओ ने अहम भूमिका निभायी है.