चाईबासा: नववर्ष 2021 के अवसर पर पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ तथा संभावित किसी अप्रिय घटना को रोकने प्रशासन मुस्तैद है.पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति और जिले की नदियों एवं तालाबों के साथ ही अन्य जलप्रपातों, जहां डूबने की आशंका हो वहां गोताखोरों को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किया गया है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने जानकारी दी कि निर्गत निर्देशों की जानकारी सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध करवाते हुए विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.
ताकि जिलावासियों को नववर्ष मनाने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत देर रात तक के जश्न पर पाबंदी तथा नव वर्ष 2021 के आयोजन पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
इसके साथ ही तेज रफ्तार या शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पर्यटन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की न्यूनतम दूरी का अनुपालन तथा फेस कवर, मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
यह भी पढ़ेंः मजदूरों के मन में बसा मनरेगा, रिकॉर्ड मानव दिवस सृजितः मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी
इसके साथ ही नववर्ष पर नवयुवकों, असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन कर शोर-शराबा, नाच-गाना करते हुए आपस में मारपीट करने की सूचना प्राप्त होती है, जिसके कारण वहां पर आने वाले अन्य सैलानियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
इसके साथ ही नशापान कर या तेज गति से वाहन चलाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ की घटनाएं भी प्रतिवेदित हो जाती है. जिसके कारण भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.
इसके अलावा पिकनिक मनाने के क्रम में नवयुवक झरने, तालाब आदि में छलांग लगा देते हैं, जिस कारण उनके डूबने से मौत भी हो जाती है. ऐसी किसी भी घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.