ETV Bharat / state

चाईबासाः प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, कोविड सेंटर शुरु करने किया विचार-विमर्श - Chaibasa administration alert regarding Corona

जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने रेलवे स्टेशन समीप स्थित राजेश्वरी अपार्टमेंट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उन्होंने अपार्टमेंट में स्थित कम्युनिटी हॉल को कोविड-19 केयर केंद्र के रूप में संचालित करने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया.

कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:48 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित राजेश्वरी अपार्टमेंट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजेश्वरी अपार्टमेंट मैनेजमेंट समिति के अनुरोध पर अपार्टमेंट में स्थित कम्युनिटी हॉल को कोविड-19 केयर केंद्र के रूप में संचालित करने को लेकर झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरका द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि कोई निवासी सोसाइटी अंतर्गत उपलब्ध गेस्ट हाउस, कम्युनिटी हॉल में कोविड-19 केयर फैसिलिटी केंद्र शुरू करना चाहते हैं तो उस संबंध में विस्तृत नियमावली सरकार द्वारा दी गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में 100 से ज्यादा फ्लैट हैं एवं यहां पर एक अच्छा कम्युनिटी हॉल भी उपलब्ध है.

उसी को कोविड-19 केयर फैसलिटी केंद्र बनाने हेतु यहां के मैनेजमेंट द्वारा संपर्क करने के उपरांत जांच की गयी है. काफी अच्छी व्यवस्था है और इस निवासी सोसाइटी में अगर भविष्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उनका इलाज इसी केंद्र में किया जाएगा, लेकिन ध्यान देने की बात यह रहेगी कि संक्रमित व्यक्ति में वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं हो.

यह भी पढ़ेंः पैसे वालों के लिए पहला कोविड अस्पताल तैयार, एक दिन का लगेगा 2 से ढाई हजार

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे स्थानों पर भी अगर किसी व्यक्ति के पास सांस लेने में दिक्कत या कोई गंभीर लक्षण रहता है तो ऐसे व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा तत्काल कोविड-19 केयर हॉस्पिटल अथवा कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर भेजते हुए उनका इलाज प्रारंभ किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अभी यहां पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है एवं उम्मीद रहेगी कि 2 दिनों के अंदर कोविड-19 केयर फैसलिटी सेटअप किया जाएगा और यहां पर अपार्टमेंट प्रबंधक द्वारा अपने चिकित्सक या कोई एनजीओ के माध्यम से या नियमित एएनएम द्वारा इलाजरत व्यक्तियों की देखभाल करने की व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्था की जाएगी.

जिले के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के पदाधिकारी यहां के कर्मी से संपर्क में रहेंगे, यदि किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 समर्पित अस्पताल में ले जाना है तो ऐसे लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जिले में उपलब्ध ऐसे सभी निवासी सोसाइटी में प्रशासन का यही प्रयास रहेगा. विशेषकर सेल मेघाहाताबुरु, टाटा नोवामुंडी में जहां ज्यादा एंप्लाइज रहते हैं या कॉलोनी के रूप में रहते हैं

वहां भी इसी तरह का सेंटर तैयार किया जाएगा, जिससे जिले में उपलब्ध कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा और कोविड-19 के विरूद्ध जंग में हमें ताकत भी मिलेगी.

उपायुक्त ने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में जो संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए हैं उसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि इनका सैंपल कलेक्शन 10 दिन पूर्व में किया गया है. उन सभी को पुनः जांच करवाते हुए उम्मीद रहेगी कि इस कॉलोनी के जितने व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.

उपायुक्त ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत अधिसूचित कंटेनमेंट जोन 28 दिनों तक रखना है जिसे आवश्यकता पड़ने पर आगे बढ़ाया जाएगा या जांच उपरांत बड़े कंटेनमेंट जोन को केंद्रित करके कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए इसे 28 दिनों तक संचालित करते रहेंगे, ताकि संक्रमण का प्रसार ना हो.

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पॉल उपस्थित रहे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित राजेश्वरी अपार्टमेंट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजेश्वरी अपार्टमेंट मैनेजमेंट समिति के अनुरोध पर अपार्टमेंट में स्थित कम्युनिटी हॉल को कोविड-19 केयर केंद्र के रूप में संचालित करने को लेकर झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरका द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि कोई निवासी सोसाइटी अंतर्गत उपलब्ध गेस्ट हाउस, कम्युनिटी हॉल में कोविड-19 केयर फैसिलिटी केंद्र शुरू करना चाहते हैं तो उस संबंध में विस्तृत नियमावली सरकार द्वारा दी गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में 100 से ज्यादा फ्लैट हैं एवं यहां पर एक अच्छा कम्युनिटी हॉल भी उपलब्ध है.

उसी को कोविड-19 केयर फैसलिटी केंद्र बनाने हेतु यहां के मैनेजमेंट द्वारा संपर्क करने के उपरांत जांच की गयी है. काफी अच्छी व्यवस्था है और इस निवासी सोसाइटी में अगर भविष्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उनका इलाज इसी केंद्र में किया जाएगा, लेकिन ध्यान देने की बात यह रहेगी कि संक्रमित व्यक्ति में वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं हो.

यह भी पढ़ेंः पैसे वालों के लिए पहला कोविड अस्पताल तैयार, एक दिन का लगेगा 2 से ढाई हजार

उपायुक्त ने बताया कि ऐसे स्थानों पर भी अगर किसी व्यक्ति के पास सांस लेने में दिक्कत या कोई गंभीर लक्षण रहता है तो ऐसे व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा तत्काल कोविड-19 केयर हॉस्पिटल अथवा कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर भेजते हुए उनका इलाज प्रारंभ किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अभी यहां पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है एवं उम्मीद रहेगी कि 2 दिनों के अंदर कोविड-19 केयर फैसलिटी सेटअप किया जाएगा और यहां पर अपार्टमेंट प्रबंधक द्वारा अपने चिकित्सक या कोई एनजीओ के माध्यम से या नियमित एएनएम द्वारा इलाजरत व्यक्तियों की देखभाल करने की व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्था की जाएगी.

जिले के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के पदाधिकारी यहां के कर्मी से संपर्क में रहेंगे, यदि किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 समर्पित अस्पताल में ले जाना है तो ऐसे लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जिले में उपलब्ध ऐसे सभी निवासी सोसाइटी में प्रशासन का यही प्रयास रहेगा. विशेषकर सेल मेघाहाताबुरु, टाटा नोवामुंडी में जहां ज्यादा एंप्लाइज रहते हैं या कॉलोनी के रूप में रहते हैं

वहां भी इसी तरह का सेंटर तैयार किया जाएगा, जिससे जिले में उपलब्ध कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा और कोविड-19 के विरूद्ध जंग में हमें ताकत भी मिलेगी.

उपायुक्त ने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में जो संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए हैं उसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि इनका सैंपल कलेक्शन 10 दिन पूर्व में किया गया है. उन सभी को पुनः जांच करवाते हुए उम्मीद रहेगी कि इस कॉलोनी के जितने व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.

उपायुक्त ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत अधिसूचित कंटेनमेंट जोन 28 दिनों तक रखना है जिसे आवश्यकता पड़ने पर आगे बढ़ाया जाएगा या जांच उपरांत बड़े कंटेनमेंट जोन को केंद्रित करके कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए इसे 28 दिनों तक संचालित करते रहेंगे, ताकि संक्रमण का प्रसार ना हो.

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पॉल उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.