चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाने की पुलिस ने नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम बीरसिंह मुंडारी है, जो जून माह में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टोंटा चौक पहुंचा, तो एक व्यक्ति भागने लगा. भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा, तो उसकी पहचान बीरसिंह के रूप में की गई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. थाना प्रभारी छापेमारी करने टोंटो चौक पहुंचे, तो एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस टीम ने दौड़ कर भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो अपना नाम बीरसिंह मुंडारी बताया. इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रेगड़ाहातु के मुंडासाई टोला का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि जून 2021 जून में रंगड़ाहातु जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गिरफ्तार नक्सली शामिल था.
युवकों को संगठन से जुड़ने को लेकर करता था प्ररित
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ टोंटो थाना में कांड संख्या 13/2021 मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि बीरसिंह मुंडारी वर्ष 2018 में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में शामिल हुआ और कांडे होनहागा के संगठन में प्रशिक्षण लिया. इसके बाद होनहागा दस्ते का सक्रिय सदस्य बन गया. उन्होंने कहा कि बीरसिंह गांवों में बैठक आयोजित कर स्थानीय युवकों को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था. इसकी गिरफ्तारी से कांडे होनहागा दस्ते का मनोबल टूटा है.