चाईबासा: बिजली बिल के लाखों-करोड़ों रुपये के बकाया बिल की वसूली को लेकर राज्य सरकार और विद्युत विभाग अब गंभीर हो गया है. शहर से लेकर गांव तक अब बिजली बिल के बकाया राशि की वसूली और बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है.
सरकार के निर्देश पर अब चक्रधरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने भी बिजली बिल के बकायेदारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बकायेदारों से बिल की राशि की वसूली और बिल की राशि जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विद्युत विभाग ने एक टीम गठित किया है. अभियान के तहत शहर से लेकर गांव तक लाउडस्पीकर से एनाउंस कर लोगों को बिजली बिल जमा करने की बात कही जा रही है. चक्रधरपुर शहर के अलावा चक्रधरपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सोनुआ क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:-चाईबासा: सरना धर्म कोड जल्द से जल्द लागू करने की मांग, सरकार को दी चेतावनी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार निराला ने बताया कि सरकार और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विभाग के ओर से अभी पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसमें सख्ती भी बरती जा रही है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चक्रधरपुर के सहायक अभियंता मनोज कुमार निराला के मुताबिक ने बताया कि बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए चलाया जा रहा यह अभियान अभी निरंतर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं की है, बिजली विभाग के ओर से उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है. अभी तक चक्रधरपुर में ऐसे सैकड़ों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है. इसके साथ ही बिल जमा नहीं करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए अब काफी संख्या में बकायेदारों ने बकाया बिजली बिल की राशि जमा करना भी शुरू कर दिया है, जिससे विभाग के बकाया बिल वसूली के साथ ही सरकार को राजस्व का लाभ हो रहा है.