चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उनको एसीबी की टीम ने गुरुवार को चार हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. इस मामले में अब एसीबी अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- ACB Action in Dhanbad: रिश्वत लेते फूड सेफ्टी ऑफिसर और दलाल हुए गिरफ्तार, खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिए ले रहे घूस
चक्रधरपुर प्रखंड के नाजिर गिरफ्तार के मामले में जानकारी अनुसार एसीबी की टीम पहले से रणनीति तैयार होकर गुरुवार सुबह लगभग ग्यारह बजे प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. प्रखंड कार्यालय के नाजिर अपने कार्यालय में एक व्यक्ति से घूस की राशि ले ही रहा था कि एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोचा लिया. एसीबी के अधिकारी गिरफ्तार नाजिर को अपने साथ ले गए हैं.
फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर एसीबी की टीम ने किसी प्रकार की कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है. हालांकि अधिकारियों ने सिर्फ इतना ही कहा कि इस बारे में जल्द ही जानकारी सभी लोगों को दे दी जाएगी. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. एसीबी की कार्रवाई को लेकर कर्मचारी काफी सकते में हैं.
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारः बताया जा रहा है कि पीड़ित का बिल पास करवाने के एवज में उस व्यक्ति से पैसे की मांग नाजिर द्वारी की गयी थी. गुरुवार को दफ्तर खुलने के साथ ही घूस के पैसे देने की बात कही गयी. लेकिन इससे पहले ही पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी के पास कर दी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी. इसके बाद सुबह दफ्तर खुलने के साथ पीड़ित पैसे लेकर नाजिर के पास उसे देने के लिए पहुंचा, फौरन एसीबी की टीम के सदस्यों ने पैसों के साथ नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.