चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के पंसुआ डैम के पास से जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन द्वारा प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर सुमन गंजू को उसके 8 साथियों के साथ पुलिस ने धर दबोचा है.
यह भी पढ़ेंः पीएम के साथ बैठक के बाद बोलीं महबूबा, कश्मीर मुद्दे के हल के लिए पाक से वार्ता जरूरी
उक्त जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता में दी. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सोनुआ थाना क्षेत्र के पंसुआ डैम के पास जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई.
जिसके बाद सूचना का सत्यापन और कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के साथ सीआरपीएफ बटालियन की एक कंपनी का संयुक्त दल गठित कर अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांड सुमन सिंह गंजू को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमें मुख्य रूप से उसके सहयोगी रामाय बोईपाई, देवा सिंह गंजू, दशरथ सिंह, गुरुचरण खण्डाइत शामिल हैं.
कई घटनाओं में शामिल रहे हैं नक्सली
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, गोली, पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने के पर्चे, मोबाइल फोन एवं अन्य जरूरी सामान बरामद किया है. उक्त अभियुक्त पूर्व में हत्या, रंगदारी, मारपीट इत्यादि घटनाओं में शामिल रहे हैं.
एक अन्य मामले में टेबो थाना क्षेत्र के बाबोंगा बुरुडीह के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित एल्फाई संगठन के मोदी उर्फ हरि सिंह सांडी एवं उसके दस्ता की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन द्वारा अभियान दल गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के 3 सदस्य लखन बोदरा, मंगल सिंह ओडिया और सनीका पूर्ति को एक रेगुलर डीबीबीएल बंदूक एक देसी कट्टा, गोली, वर्दी और पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने के पर्चे मोबाइल फोन और जरूरी सामान के साथ गिरफ्तार किया है.