चाईबासा: शहर के केरा स्थित मंदिर के पास से एक बाइक पर सवार तीन प्रतिबंधित पीएलएफआई माओवादी सदस्य को चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी रंगदारी के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर चार अलग-अलग टीम बनाकर अभियान चलाया गया. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर तेजी में भागने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. इस बीच तीनों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई. मौके पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के कलाकारों को रास आ रहा झारखंड, कहा-आमदनी से मिली राहत
कई सामान बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों में से शंकर मुंडा और बिरसा मुंडा उर्फ वीर मुंडा टोकलो थाना क्षेत्र के धोबासाई गांव का रहने वाला है, जबकि रमेश सामड़ सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ा दामुडीह गांव का रहने वाला है. इसमें से शंकर मुंडा के खिलाफ पूर्व में गुवा और टोकलो थाना में मामला भी दर्ज है. दोनों मामले में इन्हें फरार घोषित किया गया है. इन अपराधियों के पास पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक खोखा, 50 हजार नकद, तीन मोबाइल, तीन सीमकार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है.