रामगढ़: कोरोना संक्रमण के दौरान मनाये जाने वाले पर्व-त्योहारों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया है. इसका पालन ना तो शहरों में हो रहा है और ना ही गांवों के लोग इन नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में बकरीद के मौके पर रामगढ़ में नमाज अता करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की है और कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के नया सराय मस्जिद में बकरीद के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने नमाज पढ़ी. इस दौरान मस्जिद में भीड़ हुई जिसमें लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से काफी अपील की. लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की अपील को अनदेखा कर दिया और पूरी नमाज खत्म करने के बाद मस्जिद से एक-एक कर निकल गए. इस पूरे मामले में कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन और जिला प्रशासन की अपील को अनदेखा और अनसुना करने मामले में नया सराय मस्जिद के इमाम, सदर सेक्रेटरी सहित अन्य 80 से 85 लोगों के विरुद्ध रामगढ़ थाने में मजिस्ट्रेट की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढे़ं- अमर सिंह के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, कहा- विनम्र श्रद्धांजलि
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन ने बकरीद पर्व के अवसर पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के पालन से संबंधित निर्देश जारी किए गए थे. इसके अलावा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक और फ्लैग मार्च कर लोगों को पर्व के अवसर पर अनिवार्य रूप से नियमों के पालन करने की अपील के साथ-साथ लोगों को जानकारी भी दी थी. इसके बावजूद अंजुमन मिल्लतुल मुस्लेमीन मस्जिद, नया सराय रामगढ़ में नमाज पढ़ी गई, जो जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की अवमानना करने और कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया. ऐसे में लोगों की सुरक्षा खतरे में डालने के आरोप में अंजुमन मिल्लतुल मुस्लेमीन मस्जिद नया सराय, रामगढ़ के इमाम मौलाना मोजीब, मुअज्जिन, सदर अब्दुल रजाक अंसारी, सेक्रेटरी जिल्लानी अनवर सहित अन्य 80-85 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.