रांची: राजधानी के पिठोरिया इलाके में झारखंड बादशाह गिरोह नाम के एक संगठन ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दिया है. पिठोरिया के लोहारिया पाड़ा मोहल्ले में झारखंड बादशाह गिरोह ने पोस्टर चिपका कर सभी जमीन दलालों को पर डिसमिल 5000 रुपए रंगदारी देने की बात कही है. जमीन दलालों को संगठन की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि अगर वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो इसका अंजाम बुरा होगा.
पुलिस मौके पर पहुंची
दूसरी तरफ जैसे ही इलाके में पोस्टरबाजी की सूचना मिली. पिठोरिया थाने की टीम मौके पर पहुंची और सभी पोस्टरों को उखाड़ कर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार यह किसी शरारती तत्व का काम है. या फिर किसी ने जानबूझकर यह पोस्टरबाजी की है. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की चारागाह बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उंगली की ठोकर से उखड़ जाती है पक्की सड़क
पुलिस गंभीरता से कर रही जांच
बता दें कि इन दिनों कांके और पिठोरिया इलाके में जमीन की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से जमीन दलाल बेहद सक्रिय हैं. इसके लिए लगातार खून खराबा भी हो रहा है. दो सप्ताह पहले ही जमीन विवाद में ही सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पोस्टरबाजी करनेवालों की तलाश में जुटी हुई है.