दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक सभागार में महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई. जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी और पंडा समाज के लोग भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की.
ये भी पढ़ें-Best Exam Tips: माता-पिता बच्चों पर दें पूरा ध्यान, आपके बच्चे बनेंगे महान
बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी होती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में स्थानीय लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा. प्रशासन इस बार स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और विभिन्न तरह की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए देने जा रही है और भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन चौबीसों घंटे तैयार रहेगी.
इस दौरान राजेश्वरी बी ने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि को देखते हुए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. वहीं, एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि इस बार मंदिर में भी नियंत्रण के लिए पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है. मंदिर के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्योरिटी के बंदोबस्त किए गए हैं. एसपी ने कहा किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना नहीं होने दी जाएगी.