सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र में विगत 8 मई को बंदरचूआं सड़क के समीप एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. जिसकी पहचान केरसई निवासी रवि कुमार के रूप में हुई थी. घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर मृतक की बाईक भी बरामद हुई थी. इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना कांड सं0 27/2023 दर्ज किया गया था. जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार द्वारा कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: सिमडेगा और गुमला पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, चार उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार
पुलिस पदाधिकारियों एवं तकनीकी शाखा ने तत्परता पूर्ण कार्रवाई करते हुए काण्ड का उद्भेदन टीम गठन के 72 घंटों के अंदर कर दिया गया. हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इन लोगों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सिमेंटेड लोहे के पीलर का टुकड़ा, लोहे का बना शॉकर, चाकू, मृतक का पर्स बरामद किया गया है.
इस हत्याकांड में शामिल आशुतोष कुमार, गुड़िया कुमारी, रौनक कुमार उपध्याय, पीयूष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा मृतक का पर्स जिसमें आधार कार्ड वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 3 एटीएम मिले. अभियुक्तों के निशानदेही पर तीन फोन, एक कार जिसका रजि0 न0 JH01DH-1133 बरामद किया गया है. वहीं पुलिस अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
क्या है मामलाः रवि की शादी तोरपा थाना अंतर्गत सोन्दारी गांव निवासी गुड़िया कुमारी के साथ आगामी 20 मई को होनी थी. गुड़िया कुमारी पूर्व से ही किसी अन्य लड़के से भी प्रेम करती थी. इसी वजह से रवि एवं गुड़िया कुमारी के बीच में विवाद होता रहता था. इसी कारण से गुड़िया कुमारी ने अपने प्रेमी आशुतोष साहू के साथ मिलकर रवि की एक षडयंत्र के तहत कोलेबिरा बुलाकर घाटी में हत्या कर दी थी.