ETV Bharat / state

सिमडेगा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 14 टीमों ने लिया हिस्सा - jharkhand news

सिमडेगा में छात्राएं खेलकूद में भाग लेकर अपने जिले का नाम रौशन कर रही हैं. ओलम्पियन माइकल किंडो U17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिले दो प्रखंडों में किया गया. सिमडेगा और पाकरटांड़ प्रखंड में प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया.

फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिए प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:56 PM IST

सिमडेगा: प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेलकूद जागृति मंच द्वारा आयोजित ओलम्पियन माइकल किंडो U17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच सिमडेगा और पाकरटांड़ प्रखंड में आयोजित हुई. जिसमें सिमडेगा प्रखंड के फाइनल मैच में एसएस बालिका छात्रावास ने एसएस +2 उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 से पराजित कर विजेता बनी.


पाकरटांड प्रखंड में आरसी विद्यालय नोनेसेरा ने केशलपुर पहाड़टोली को पराजित कर विजेता बनी. पाकरटांड में फाइनल मैच के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक झारखंड रेजी डुंगडुंग उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं का भंडार है. बस उसे निखारने की आवश्यकता है. वहीं, मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.

ये भी देखें- सिमडेगा में 30 जगहों पर होगा जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीण खुलकर रख सकेंगे अपनी बात


दोनों प्रखंडों के प्रथम और द्वितीय स्थान लाने वाले टीमों क्रमशः 2500 और 1500 रुपये प्रोतसाहन राशि दी गई. दोनों ही प्रखंडो में 7-7 महिला टीमों ने भाग लिया था. आगामी 27 और 28 जुलाई को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

सिमडेगा: प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेलकूद जागृति मंच द्वारा आयोजित ओलम्पियन माइकल किंडो U17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच सिमडेगा और पाकरटांड़ प्रखंड में आयोजित हुई. जिसमें सिमडेगा प्रखंड के फाइनल मैच में एसएस बालिका छात्रावास ने एसएस +2 उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 से पराजित कर विजेता बनी.


पाकरटांड प्रखंड में आरसी विद्यालय नोनेसेरा ने केशलपुर पहाड़टोली को पराजित कर विजेता बनी. पाकरटांड में फाइनल मैच के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक झारखंड रेजी डुंगडुंग उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं का भंडार है. बस उसे निखारने की आवश्यकता है. वहीं, मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.

ये भी देखें- सिमडेगा में 30 जगहों पर होगा जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीण खुलकर रख सकेंगे अपनी बात


दोनों प्रखंडों के प्रथम और द्वितीय स्थान लाने वाले टीमों क्रमशः 2500 और 1500 रुपये प्रोतसाहन राशि दी गई. दोनों ही प्रखंडो में 7-7 महिला टीमों ने भाग लिया था. आगामी 27 और 28 जुलाई को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

Intro:सिमडेगा में एसएस बालिका छात्रावास तो पाकरटांड में आरसी उच्च विद्यालय नोनेसेरा हुई विजयी

सिमडेगा: प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेलकूद जागृति मंच द्वारा आयोजित ओलम्पियन माइकल किंडो U17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच सिमडेगा व पाकरटांड प्रखण्ड में आयोजित हुई। जिसमें सिमडेगा प्रखण्ड के फाइनल मैच में एसएस बालिका छात्रावास ने एसएस +2 उच्च विद्यालय की टीम को 1-0 से पराजित कर विजेता हुई। वहीं पाकरटांड प्रखण्ड में आरसी विद्यालय नोनेसेरा ने ट्राइबेकर में केशलपुर पहाड़टोली को पराजित कर विजेता बनी। पाकरटांड में फाइनल मैच के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक झारखण्ड रेजी डुंगडुंग(IPS) उपस्थित थे। उन्होंने कहा जिले में प्रतिभाओं का भंडार है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है। वहीं मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। दोनों प्रखंडो के प्रथम व द्वितीय स्थान लाने वाले टीमों क्रमशः 2500 और 1500 रुपये प्रोतसाहन राशि दी गयी। दोनों ही प्रखंडो में 7-7 महिला टीमों ने भाग लिया था। आगामी 27 व 28 जुलाई को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.