सिमडेगा: बोलबा प्रखंड के अवगा बाजार टोली के पास एक यात्री बस की चपेट में आकर शुभचिंतक उरांव नाम की एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतका गुमला जिले के कोटाम पतगच्छा गांव की रहने वाली थी, वह अपनी दीदी-जीजा के यहां अवगा गांव में कुछ दिनों से रह रही थी.
ग्रामीणों ने बताया कि बस रविवार सुबह 8:30 बजे बेलकुबा से सिमडेगा जा रही थी, अवगा बाजार टांड़ के पास शुभचिंतक उरांव बस को रोक रही थी. आरोप है कि स्पीड कम होने पर महिला बस में चढ़ ही रही थी कि चालक ने लापरवाही से बस चला दी, इतने में महिला गिर गई. इससे उसके सिर पर चोट लग गई. इसके बाद अनियंत्रित बस महिला के आधे शरीर पर चढ़ गई. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में सूचना पिड़ियापोंछ की मुखिया शांति देवी और पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सूचना पर थानाप्रभारी शिशिर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. बोलबा थानाध्यक्ष शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के रिश्तेदारों ने मामला दर्ज कराया है, ड्राइवर बस लेकर फरार है.