ETV Bharat / state

रेंजर नथुनी सिंह को जंगली हाथियों ने किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:20 AM IST

सिमडेगा के चेंगजोर गांव में जंगली हाथियों ने एक रेंजर को पटक कर घायल (Wild elephants injured ranger in Simdega) कर दिया है. गंभीर रूप से घायल रेंजर को ग्रामीणों ने सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Ranger injured by wild Elephant
Ranger injured by wild Elephant

सिमडेगा: केरसई प्रखंड के चेंगजोर गांव में जंगली हाथियों ने रेंजर नथुनी सिंह को पटक कर घायल (Wild elephants injured ranger in Simdega) कर दिया. घटना करीब शाम 4:30 बजे की है. चेंगजोर गांव में रेंजर नथुनी सिंह, प्रभारी वनपाल रंजीत कुजुर, रंजीत सिंह भुइंया और संजय कुमार यादव ग्रामीणों के बीच पहुंचे और हाथी भगाने के लिए सामग्री वितरण करने के साथ साथ बचाव के उपाय बता रहे थे. इसी दौरान तीन-चार जंगली हाथी आ पहुंचे, जिसकी चपेट में रेंजर आ गए.

यह भी पढ़ें: 14 जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार डाला, धड़ से सिर ही गायब

हाथियों को देख ग्रामीण अचानक भागने लगे. रास्ता पता होने के कारण सभी ग्रामीण तो बच निकले. वहीं वन विभाग के रेंजर और कर्मी अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए. करीब 20 मिनट तक कोई आवाज हलचल नहीं होने के बाद रेंजर अपनी गाड़ी से उतरे. उन्हें लगा शायद हाथी जा चुका हैं. लेकिन बगल के घर में हाथी तोड़फोड़ मचा रहा था. रेंजर को देखकर जंगली हाथी उग्र हो गया और उसने रेंजर को अपनी सूढ से पकड़कर पटक दिया. जिससे एक ग्रामीण के घर में बने सूकर शेड के समीप जा गिरे. इससे उनके कमर की हड्डी में काफी चोट आई और वे खुद से चलने और भागने में असमर्थ हो गए. जिसके बाद रेंजर नथुनी सिंह उसी शेड पर करीब 45 मिनट तक छिपे रहे.

हाथियों के जाने के बाद रेंजर ने अपने एक कर्मी को फोन किया और घटना की जानकारी दी. हाथियों से बचते हुए वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेंजर को बाहर निकाला और वाहन के माध्यम सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर मामले की सूचना मिलते ही डीएफओ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वही चिकित्सकों को इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए. बता दें कि पिछले दिनों कुरडेग के सागजोर में कमल प्रधान को हाथियों ने पटककर मार डाला था, जिसका मुआवजा राशि देने रेंजर नथुनी सिंह सागजोर गांव गए थे.

सिमडेगा: केरसई प्रखंड के चेंगजोर गांव में जंगली हाथियों ने रेंजर नथुनी सिंह को पटक कर घायल (Wild elephants injured ranger in Simdega) कर दिया. घटना करीब शाम 4:30 बजे की है. चेंगजोर गांव में रेंजर नथुनी सिंह, प्रभारी वनपाल रंजीत कुजुर, रंजीत सिंह भुइंया और संजय कुमार यादव ग्रामीणों के बीच पहुंचे और हाथी भगाने के लिए सामग्री वितरण करने के साथ साथ बचाव के उपाय बता रहे थे. इसी दौरान तीन-चार जंगली हाथी आ पहुंचे, जिसकी चपेट में रेंजर आ गए.

यह भी पढ़ें: 14 जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार डाला, धड़ से सिर ही गायब

हाथियों को देख ग्रामीण अचानक भागने लगे. रास्ता पता होने के कारण सभी ग्रामीण तो बच निकले. वहीं वन विभाग के रेंजर और कर्मी अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए. करीब 20 मिनट तक कोई आवाज हलचल नहीं होने के बाद रेंजर अपनी गाड़ी से उतरे. उन्हें लगा शायद हाथी जा चुका हैं. लेकिन बगल के घर में हाथी तोड़फोड़ मचा रहा था. रेंजर को देखकर जंगली हाथी उग्र हो गया और उसने रेंजर को अपनी सूढ से पकड़कर पटक दिया. जिससे एक ग्रामीण के घर में बने सूकर शेड के समीप जा गिरे. इससे उनके कमर की हड्डी में काफी चोट आई और वे खुद से चलने और भागने में असमर्थ हो गए. जिसके बाद रेंजर नथुनी सिंह उसी शेड पर करीब 45 मिनट तक छिपे रहे.

हाथियों के जाने के बाद रेंजर ने अपने एक कर्मी को फोन किया और घटना की जानकारी दी. हाथियों से बचते हुए वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेंजर को बाहर निकाला और वाहन के माध्यम सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर मामले की सूचना मिलते ही डीएफओ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वही चिकित्सकों को इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए. बता दें कि पिछले दिनों कुरडेग के सागजोर में कमल प्रधान को हाथियों ने पटककर मार डाला था, जिसका मुआवजा राशि देने रेंजर नथुनी सिंह सागजोर गांव गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.