सिमडेगा: जिला में कोलेबिरा प्रखंड के रैसिया पंचायत इलाके में देर जंगली हाथियों का झूंड दिखा. गांव के टकबा निवासी धनेश्वर सिंह और टकबा बनटोली निवासी कुनुल टोपनो के घर के साथ बाड़े में लगी केले की फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचाया.
प्रभावित गांव का दौरा
बुधवार रात करीब सात बजे अपने झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी वनटोली और टकबा गांव में आ धमका और यहां फसल और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कोलेबिरा वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार और प्रभारी वनपाल अनुज मंच ने प्रभावित गांव जाकर क्षति का आकलन किया. साथ ही प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: बानो गोलीकांड का खुलासा, पुलिस ने पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग
प्रभावित गांव का भ्रमण के क्रम में ग्रामीण ने बनटोली नाला में पुल बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा बिना पुल के हमें आवागमन में असुविधा होती है. चिकित्सा के लिए मरीजों को कहीं आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें पुल का निर्माण करा दिया जाए, इस पर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना मिलने पर इसका निर्माण अवश्य किया जाएगा.