ETV Bharat / state

हरियाणा से सब जूनियर नेशनल पुरूष हॉकी चैंपियनशिप जीतकर लौटी टीम का जोरदार स्वागत - male hockey players in simdega

हरियाणा से सब जूनियर नेशनल पुरुष चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराकर लौटी झारखंड की टीम का सिमडेगा में जोर-शोर से स्वागत किया गया. इस मौके पर डीसी समेत हॉकी संघ के पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

welcome of male hockey players in simdega
झारखंड पुरूष हॉकी टीम
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:22 PM IST

सिमडेगा: हरियाणा में सब जूनियर नेशनल पुरुष चैंपियनशिप में झारखंड के जीत का परचम लहराकर हॉकी टीम रविवार को सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जिला प्रशासन, हॉकी संघ और खिलाड़ियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. राउरकेला से बस से सिमडेगा पहुंचे सभी खिलाड़ियों के बस से उतरते ही तिलक लगाकर और माला पहनाकर जीत की बधाई दी गई. वहीं, डीसी सुशांत गौरव, विधायक भूषण बाड़ा, एसपी शम्स तबरेज सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और हॉकी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में नेशनल हाइवे की 8 परियोजनाएं होंगी राष्ट्र को समर्पित, 16 प्रोजेक्ट की रखी जाएगी आधारशिला

ढोल नगाड़े और पारंपरिक नृत्य के साथ सभी खिलाड़ी को स्टेडियम तक ले जाया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल, बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीसी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. डीसी ने कहा कि हरियाणा की धरती पर अच्छे खेल की बदौलत खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है जिसपर सिमडेगा ही नहीं पूरे राज्यवासियों को गर्व है.

उपायुक्त ने कहा कि केवल जिले और राज्य के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी और बेहतर प्रैक्टिस करें, ताकि भविष्य में ओलंपिक टीम में शामिल होकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं. जब तक जीवन में लक्ष्य नहीं होगा, तो वैसी तैयारी नहीं होगी. इसके अलावा डीसी ने सिमडेगा जिले के सभी 14 खिलाड़ियों को कहा कि सभी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें उनके गांव और क्षेत्र में किसी प्रकार की आवश्यकता को जिला प्रशासन पूरा करेगा. उन्होंने खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों के क्षेत्रों की समस्या की जानकारी उनसे बात कर प्राप्त करें. सभी खिलाड़ियों के गांव में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-करारी हार के बाद बदले तेवरों और रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया

वहीं, विधायक ने कहा कि स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराना अच्छी बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात तब होगी, जब देश के लिए मेडल हासिल करेंगे. इसके लिए आवश्यक है कि जीवन में अनुशासित रहें और नशापान जैसी कुरीतियों से दूर रहें. इसके अलावा एसपी ने कहा कि सामान्य सड़क पर तो कोई भी चल लेता है, कांटों पर जो चले वही इतिहास लिखते हैं. इसलिए और भी कड़ी मेहनत करें ताकि आने वाले भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

सिमडेगा: हरियाणा में सब जूनियर नेशनल पुरुष चैंपियनशिप में झारखंड के जीत का परचम लहराकर हॉकी टीम रविवार को सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जिला प्रशासन, हॉकी संघ और खिलाड़ियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. राउरकेला से बस से सिमडेगा पहुंचे सभी खिलाड़ियों के बस से उतरते ही तिलक लगाकर और माला पहनाकर जीत की बधाई दी गई. वहीं, डीसी सुशांत गौरव, विधायक भूषण बाड़ा, एसपी शम्स तबरेज सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और हॉकी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में नेशनल हाइवे की 8 परियोजनाएं होंगी राष्ट्र को समर्पित, 16 प्रोजेक्ट की रखी जाएगी आधारशिला

ढोल नगाड़े और पारंपरिक नृत्य के साथ सभी खिलाड़ी को स्टेडियम तक ले जाया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल, बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीसी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. डीसी ने कहा कि हरियाणा की धरती पर अच्छे खेल की बदौलत खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है जिसपर सिमडेगा ही नहीं पूरे राज्यवासियों को गर्व है.

उपायुक्त ने कहा कि केवल जिले और राज्य के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी और बेहतर प्रैक्टिस करें, ताकि भविष्य में ओलंपिक टीम में शामिल होकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं. जब तक जीवन में लक्ष्य नहीं होगा, तो वैसी तैयारी नहीं होगी. इसके अलावा डीसी ने सिमडेगा जिले के सभी 14 खिलाड़ियों को कहा कि सभी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें उनके गांव और क्षेत्र में किसी प्रकार की आवश्यकता को जिला प्रशासन पूरा करेगा. उन्होंने खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों के क्षेत्रों की समस्या की जानकारी उनसे बात कर प्राप्त करें. सभी खिलाड़ियों के गांव में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-करारी हार के बाद बदले तेवरों और रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया

वहीं, विधायक ने कहा कि स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराना अच्छी बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात तब होगी, जब देश के लिए मेडल हासिल करेंगे. इसके लिए आवश्यक है कि जीवन में अनुशासित रहें और नशापान जैसी कुरीतियों से दूर रहें. इसके अलावा एसपी ने कहा कि सामान्य सड़क पर तो कोई भी चल लेता है, कांटों पर जो चले वही इतिहास लिखते हैं. इसलिए और भी कड़ी मेहनत करें ताकि आने वाले भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.