सिमडेगा: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सैट प्रभारी राजा राम सिंह के नेतृत्व में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में देवरी थाना प्रभारी गिरफ्तार, मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल
चेकिंग देख रास्ता बदला
पुलिस ने बिना मास्क, बिना हेलमेट और बगैर आवश्यक कागजात लिए जा रहे लोगों की जांच की. इसके साथ ही वाहनों की डिक्की आदि भी चेक किए. इस दौरान बिना हेलमेट और मास्क के चालकों को थाना परिसर में लाकर उनके कागजात की जांच की गई और हिदायत देकर छोड़ा गया. इधर वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक पुलिस के जांच अभियान को देख दूसरे रास्ते से निकल भागे. इस चेकिंंग अभियान में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.