सिमडेगा: जिला में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि कुछ अपराधी हथियार के साथ मोटरसाइकिल से सफर कर रहे हैं, जिसके बाद एहतियातन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं:- सिमडेगाः सरकारी भवन के पास गंदगी देख बिफरे डीसी, नगर परिषद को लगायी फटकार
जिला नियंत्रण कक्ष के पास पुलिस ने शनिवार को गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई. जांच के क्रम में वाहनों की डिक्की और थैला खंगाला गया. पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज के निर्देशानुसार हथियार बरामदगी के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि कुछ आपराधिक गतिविधि के लोग हथियार के साथ मोटरसाइकिल से सफर कर रहे हैं. जिला नियंत्रण कक्ष के पास एसआई अक्षयबर राम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी उनके साथ रहे. एक दिन पहले ही हथियारबंद अपराधियों ने जलडेगा में पैसे लूट की घटना को अंजाम दिया था.