ETV Bharat / state

सिमडेगा में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण - Minister Arjun Munda

Viksit Bharat program in Simdega. सिमडेगा में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.

Viksit Bharat program in Simdega
Viksit Bharat program in Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 10:29 PM IST

सिमडेगा: जिले के सदर प्रखंड के खिजरी ब्रिलियंट स्कूल परिसर में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच पर सिमडेगा के उपायुक्त अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों को गुलामी की मानसिकता से मुक्ति दिलाकर भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया.

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने आप सभी के माध्यम से भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसका लाभ हम सभी को उठाना चाहिए. आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हर घर नल योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से लोग प्रगति के पथ पर चल पड़े हैं और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इन सभी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक ग्रामीणों को जागरूक कर अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित कराया जाए. देखने वाली बात यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होना होगा, आज के युवाओं और बच्चों की ताकत से हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा झारखंड के सभी प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, कहीं काम शुरू हो चुका है तो कहीं प्रक्रिया में है. इसके अलावा कई गांवों को आदर्श ग्राम के लिए भी चयनित किया गया है. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कृषि मंत्रालय के लिए योजना बनाएं, पैसे की कोई कमी नहीं होगी, प्रधानमंत्री ने आपके सांसद को कृषि मंत्री बनाया है, इसका लाभ यहां के लोगों को मिलना चाहिए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री आवास मुद्रा लोन सहित कई प्रकार की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

सिमडेगा: जिले के सदर प्रखंड के खिजरी ब्रिलियंट स्कूल परिसर में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच पर सिमडेगा के उपायुक्त अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों को गुलामी की मानसिकता से मुक्ति दिलाकर भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया.

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने आप सभी के माध्यम से भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है, जिसका लाभ हम सभी को उठाना चाहिए. आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हर घर नल योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से लोग प्रगति के पथ पर चल पड़े हैं और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इन सभी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक ग्रामीणों को जागरूक कर अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित कराया जाए. देखने वाली बात यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होना होगा, आज के युवाओं और बच्चों की ताकत से हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा झारखंड के सभी प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, कहीं काम शुरू हो चुका है तो कहीं प्रक्रिया में है. इसके अलावा कई गांवों को आदर्श ग्राम के लिए भी चयनित किया गया है. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कृषि मंत्रालय के लिए योजना बनाएं, पैसे की कोई कमी नहीं होगी, प्रधानमंत्री ने आपके सांसद को कृषि मंत्री बनाया है, इसका लाभ यहां के लोगों को मिलना चाहिए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री आवास मुद्रा लोन सहित कई प्रकार की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग के इचाक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री ने की योजनाओं का लाभ लेने की अपील

यह भी पढ़ें: रांची में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- 2047 तक है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा, भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.