सिमडेगा: खूंटी लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोलेबिरा विधानसभा स्तरीय किसान चौपाल के तहत जलडेगा प्रखंड के एसएस प्लस टू स्कुल के मैदान में किसान चौपाल में शामिल हुए. सासंद अर्जुन मुंडा ने चौपाल में उपस्थित किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा भारत गांव में बसता है. उन्होंने कहा कि देश के केंद्र बिंदु पर किसान है.
किसान कानून पर किया जागरूक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ भारत के ग्रोथ इंजन किसानों के लिए, उनकी उन्नति और प्रगति के लिए किसान कानून लाई है. इस कानून के तहत किसानों का सर्वागीण विकास होगा, अब किसान भी खुशहाल होंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अभी तक बिना योजना के कार्य करते गए. जिसका नतीजा हुआ कि लोगों के अथक परिश्रम के बावजूद पूर्ण सफलता नहीं मिली. इसलिए नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नई ऊर्जा और नयी सोच के साथ योजनाएं लाई है. जिससे परिश्रम का पूर्ण परिणाम लोगों को मिल सके.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा दौरे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जानी लोगों की समस्याएं
राज्य सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को शौचालय के लिए पैसा उपलब्ध कराई है, बावजूद झारखंड की राज्य सरकार हर योजना में केंद्र की ओर ताकती है, राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी होती है कि राज्य सरकार रोजगार के साधनों के साथ राजस्व संग्रह कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करें. लेकिन राज्य सरकार तो बिना बिजली के बिल देकर राजस्व की पूर्ति करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री को भाजपा नेताओं ने मांग पत्र सौंपा जिसमें कई सड़क की मरम्मत, नेटवर्क समस्याएं सहित कई मांगें रही. लैम्पस की ओर से खरीददारी में किसानों को रुपया लंबे समय से नहीं मिलने का मामला भी सामने आया.
इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भूतपूर्व वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी शंकर सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, सुजान मुंडा, सुशील श्रीवास्तव, ओमप्रकाश साहु, भोला साहू, सुभाष साहू, रामबिलास बड़ाइक, देवनारायण नायक, सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.