सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात दो युवक लड़की के घर आए थे और मुंह पर रुमाल बांधकर लगभग 3 किलोमीटर दूर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. शनिवार सुबह लड़की ने परिजन और पुलिस को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की बीती शुक्रवार रात अपने घर पर थी. लगभग 9:00 बजे दो लड़के, लड़की के घर के पास आए, जिसमें से एक लड़के को लड़की पहले से जानती थी. दोनों युवकों ने मिलकर लड़की के मुंह पर रुमाल बांध कर लगभग 3 किलोमीटर दूर ले गए. जहां उसके साथ दोनों युवकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से दुष्कर्म कर जान से मारने की कोशिश की.
बता दें कि दोनों युवकों में से एक युवक के साथ लड़की का पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इधर अपनी बेटी को घर पर नहीं देख परिजन काफी परेशान हो गये. इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. इस दौरान सुबह 5:00 बजे घर से करीब 3 किलोमीटर दूर जाने पर लड़की बेहोशी की हालत में पाई गई और उसके हाथ में कटे के निशान थे. परिजनों और पुलिस को लड़की ने सारी आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस लड़की को सदर अस्पताल ले गई.
ये भी देखें- चतरा: टीपीसी का सबजोनल कमांडर आशिक गंझू गिरफ्तार
लड़की के बयान पर मामला हुआ दर्ज
इधर लड़की के बयान पर रोहित साहू और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लड़की ने पुलिस को बताया कि रोहित साहू बीते 1 साल से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाता आया है. बाद में शादी का दबाव बनाए जाने पर लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं साथ रखने से मना कर दिया. इधर पुलिस मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.