सिमडेगा: जिले में तपती गर्मी के बाद सोमवार रात हुई बारिश ने लोगों को राहत तो जरूर दी. लेकिन कोलेबिरा प्रखंड में बारिश राहत के साथ-साथ कहर लेकर आई. यहां बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Lightning in Gumla: आसमान से बरसी मौत! वज्रपात से तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन पशुओं की भी गयी जान
बता दें कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के दौरान कृष्णा मुंडा नामक व्यक्ति के घर पर वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से कृष्णा मुंडा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उनकी पत्नी कलावती मुंडा और दो पुत्र रितिक मुंडा एवं रोशन मुंडा भी वज्रपात के चपेट में आने से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार कृष्णा मुंडा और उनके परिवार के सभी सदस्य तेज आंधी तूफान और बारिश के दौरान अपने घर के एक कमरे में बैठे थे. उसी वक्त वज्रपात होने से मौके पर ही कृष्णा मुंडा की मृत्यु हो गई. उनके परिवार के सदस्य वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं वज्रपात की दूसरी घटना डूमरडीह में हुई. जहां विष्णु केवट नामक व्यक्ति की भी वज्रपात से मौत हो गई.
बता दें कि बारिश के मौसम में झारखंड में वज्रपात की घटनाएं होती रहती हैं. सोमवार को भी राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की घटना घटी. जिसमें कुल 4 लोगों की मौत हो गई. गुमला में वज्रपात में तीन लोगोंं की मौत हो गई. जबकि खूंटी में हुए वज्रपात में एक महिला की मौत हुई.