ETV Bharat / state

सिमडेगा में जेल के राशन की चोरी, दो जेलकर्मी गिरफ्तार - Two jail workers arrested

सिमडेगा के मंडलकारा में अनाज लेकर जाते दो जेलकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं. गाड़ी की तलाशी करने पर उसमें भारी मात्रा में राशन, सिलिंग फैन, एसटेबलाइजर, एलईडी बल्ब जैसे कई सामान मिले. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सीओ ने बताया कि इसमें और लोगों का नाम शामिल होने की संभावना है.

Two jail workers arrested for stealing ration from Mandal kara in simdega
दो जेलकर्मी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:31 AM IST

सिमडेगा: मंडल कारा सिमडेगा के बाहर शुक्रवार को छापेमारी कर एक गाड़ी में अनाज लेकर जाते दो जेलकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार हुए. शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक गाड़ी में मंडल कारा गेट से निकलते जेल के मुख्य कक्षपाल कमलेश शर्मा सहित एक और कर्मी अजय पासवान को सदर सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और पुलिस बल ने रोका.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से अनलॉक के बीच पुलिस ने वसूला 1 करोड़ 14 लाख का फाइन, रांची जुर्माना देने में अव्वल

उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में राशन के सामान, सिलिंग फैन, एसटेबलाइजर, एलईडी बल्ब मिले. इन सामान के विषय पर वो लोग स्पष्ट कुछ नहीं बता सके. प्रथम दृष्ट्या ये सामान जेल से चुरा कर ले जाते प्रतीत हुए. पुलिस ने दोनों जेल कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सीओ प्रताप मिंज ने बताया कि डीसी सुशांत गौरव को जेल के सामान लेकर जाने की सूचना मिली थी, जिसपर छापेमारी दल गठित किया गया था. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया है. पुलिस और जेल प्रशासन मामले की तहकीकात कर रही है. इसमें कुछ और लोगो के भी नाम उजागर हो सकते हैं.

सिमडेगा: मंडल कारा सिमडेगा के बाहर शुक्रवार को छापेमारी कर एक गाड़ी में अनाज लेकर जाते दो जेलकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार हुए. शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक गाड़ी में मंडल कारा गेट से निकलते जेल के मुख्य कक्षपाल कमलेश शर्मा सहित एक और कर्मी अजय पासवान को सदर सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और पुलिस बल ने रोका.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से अनलॉक के बीच पुलिस ने वसूला 1 करोड़ 14 लाख का फाइन, रांची जुर्माना देने में अव्वल

उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में राशन के सामान, सिलिंग फैन, एसटेबलाइजर, एलईडी बल्ब मिले. इन सामान के विषय पर वो लोग स्पष्ट कुछ नहीं बता सके. प्रथम दृष्ट्या ये सामान जेल से चुरा कर ले जाते प्रतीत हुए. पुलिस ने दोनों जेल कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सीओ प्रताप मिंज ने बताया कि डीसी सुशांत गौरव को जेल के सामान लेकर जाने की सूचना मिली थी, जिसपर छापेमारी दल गठित किया गया था. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया है. पुलिस और जेल प्रशासन मामले की तहकीकात कर रही है. इसमें कुछ और लोगो के भी नाम उजागर हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.