सिमडेगा: बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाड़ा गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अवैध बालू की धुलाई करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया. आए दिन मिल रही शिकायतों के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिंज शुक्रवार को बालू घाटों के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि उन्हें तीन ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू ढुलाई की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.
इस दौरान बैलधोवा नदी के पास अवैध बालू की ढुलाई करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर केरसई निवासी मनोज साव का बताया जा रहा है. बीडीओ ने जब्त ट्रैक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया है.
ये भी पढ़े- 11 अक्टूबर को झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह, देश विदेश से जुड़ेंगे फिल्मकार
एनजीटी ने देशभर में बालू की ढुलाई पर 15 अक्टूबर तक रोक लगाई है. इसके बावजूद कुछ ट्रैक्टर मालिकों ने चोरी छुपे बालू की निकासी कर स्टॉक किया जाता है, फिर उसे मनमाने रेट में बेचा जा रहा है.