रांची: झारखंड के सभी जिलों में नया कृषि कानून के खिलाफ 8 दिसंबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें सभी विपक्षी पार्टियां अपना समर्थन दे रही हैं, जिसे लेकर जिला मुख्यालय में महागठबंधन के बैनर तले किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की ओर से संयुक्त रुप से मशाल जुलूस निकालकर व्यवसायियों और आम लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई.
किसान आंदोलन और भारत बंद को समर्थन
विदित हो कि विभिन्न किसान संगठन की ओर से कृषि बिल के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की गई है, जिसके बाद देश भर की कई राजनीतिक पार्टियों ने मौके पर चौका लगाते हुए इस बंद को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ दिन पहले ही समर्थन की घोषणा के बाद 1 दिन पहले ही झामुमो सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसान आंदोलन और भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
पढ़ें: कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव
बीजेपी को घेरने की कोशिश
इधर किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति पार्टियां आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ चुकी हैं, जहां बीते चुनाव में अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके छोटी-मोटी पार्टियां फिर से जमीन तलाश रही हैं, वहीं कई राजनीतिक पार्टियां कृषि बिल और किसान आंदोलन की आड़ में भारतीय जनता पार्टी को घेरने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं.
क्या है प्रशासन का कहना
प्रशासन का कहना है कि भारत बंदी को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर लिया गया है, जिसे मॉनीटर किया जा रहा है.
रेलवे पर खास नजर
भारत बंद को लेकर धनबाद रेल मंडल में आरपीएफ पूरी तरह सतर्क और चौकस मुद्रा में आ गई है. आरपीएफ के सिनियर कमांडेन्ट हेमंत कुमार के निर्देश पर धनबाद आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर सिविल ड्रेस में फोर्स की तैनाती की है.