ETV Bharat / state

सिमडेगा में दो अलग-अलग मामलों में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:11 PM IST

सिमडेगा जिले में दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने तीन हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों मामला आपसी रंजिश का है.

Three murderers arrested in two cases in Simdega
सिमडेगा में दो अलग-अलग मामलों में तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

सिमडेगा: जिले में दो अलग-अलग हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों मामला आपसी रंजिश का है. एक मामला 5 जून तो दूसरा मामला 6 जून का है.

पहला मामला बांसजोर ओपी अंतर्गत उरते पंचायत के बनमुंडा गांव का है. इस मामले पर पुलिस ने हत्यारोपी आसाराम साय को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया कि बनमुंडा विद्यालय के बगीचा में बीते 6 जून को एक महिला पदमा देवी की लाश बरामद हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, मृतिका की पुत्री के बयान के आधार पर बांसजोर ओपी में कांड संख्या 24/20 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने पाया कि घर के पड़ोसी आसाराम साय ने आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या कर दी और शव को दूर झाड़ी में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- रांची: BJP नेताओं ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, कहा- कोरोना काल में उनका आशीर्वाद जरूरी

वहीं, दूसरा मामला 5 जून को जलडेगा थाना अंतर्गत ढोड़ीबहार में एक व्यक्ति की हत्या से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने जयसर गौंड नामक व्यक्ति की हत्या किसी अज्ञात के जरिए उसके घर पर ही टांगी से वार कर की गई थी. इस घटना में मृतक की बहन ने जलडेगा थाना में कांड संख्या 23/20 के तहत मामला दर्ज कराकर जांच की मांग की थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कृष्णा मांझी और चिडु को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के साथ आरोपी का पारिवारिक विवाद चल रहा था. आपसी रंजिश के कारण उसने जयरस की हत्या कर दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार टांगी, पेचकस बरामद किया है. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सिमडेगा: जिले में दो अलग-अलग हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों मामला आपसी रंजिश का है. एक मामला 5 जून तो दूसरा मामला 6 जून का है.

पहला मामला बांसजोर ओपी अंतर्गत उरते पंचायत के बनमुंडा गांव का है. इस मामले पर पुलिस ने हत्यारोपी आसाराम साय को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया कि बनमुंडा विद्यालय के बगीचा में बीते 6 जून को एक महिला पदमा देवी की लाश बरामद हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, मृतिका की पुत्री के बयान के आधार पर बांसजोर ओपी में कांड संख्या 24/20 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने पाया कि घर के पड़ोसी आसाराम साय ने आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या कर दी और शव को दूर झाड़ी में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- रांची: BJP नेताओं ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, कहा- कोरोना काल में उनका आशीर्वाद जरूरी

वहीं, दूसरा मामला 5 जून को जलडेगा थाना अंतर्गत ढोड़ीबहार में एक व्यक्ति की हत्या से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने जयसर गौंड नामक व्यक्ति की हत्या किसी अज्ञात के जरिए उसके घर पर ही टांगी से वार कर की गई थी. इस घटना में मृतक की बहन ने जलडेगा थाना में कांड संख्या 23/20 के तहत मामला दर्ज कराकर जांच की मांग की थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कृष्णा मांझी और चिडु को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के साथ आरोपी का पारिवारिक विवाद चल रहा था. आपसी रंजिश के कारण उसने जयरस की हत्या कर दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार टांगी, पेचकस बरामद किया है. इधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.