सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के मां बाघचंडी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव की शुरआत हुई. इसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई. कलश यात्रा में सिमडेगा जिला के विभिन्न गांव और प्रखंड की 5100 महिला और बालिकाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा का शुभारंभ देवनदी स्थित कलातूपु घाट से प्रारंभ हुआ. जहां पर पुरोहितों की तरफ से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा विभिन्न मार्ग कलहाटोली स्कूल, बानो रोड होते हुए बाघचंडी मंदिर परिसर पहुंची. जहां पर पुरोहितों की तरफ से मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया गया. इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ.
निकाली गई कलश यात्रा
इसके पूर्व इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बजरंग दल कोलेबिरा के युवाओं की तरफ से कोलेबिरा बजरंगबली मंदिर से लेकर बानो प्रखंड स्थित मुख्य चौक तक शोभायात्रा निकाली गई थी. कलश यात्रा संपन्न होने के पश्चात बाघचंडी मंदिर परिसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जहां पर रांची, जमशेदपुर और राउरकेला से आए कलाकारों की तरफ से एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन प्रस्तुत किये गये. तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव के अवसर पर बाघचंडी परिसर में श्रृंगार के अलावे अन्य प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं. जिले के विभिन्न जगहों के अलावे अन्य राज्यों से कीर्तन मंडली भाग ले रही है. अंतिम दिन पूर्णाहुति, भंडारे का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा, कृषि मंत्री बोले-रामगढ़ अधिवेशन की याद कराएगी ट्रैक्टर रैली
कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर सिंह, जीतन साहू, नंदलाल बड़ाईक, सुभाष साहू, दिलेश्वर साहू, प्रमोद साहू, भागीरथी साहू, उमेश प्रसाद, मोतीलाल साहू, चिंतामणि कुमार, चिंतामणि पत्ती, जनक सिंह, दिलेश्वर सिंह, नीतीश अंकित साव, विनीत पंडा, कुलेश सिंह भोला साव आदि शामिल रहे.