ETV Bharat / state

चलती बाइक में अचानक लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई अपनी जान - Jharkhand news

सिमडेगा में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इस आग में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने के बाद बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई है.

fire in moving bike in Simdega
fire in moving bike in Simdega
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:22 AM IST

सिमडेगा: ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं जब चलती कार में आग लग गई हो. लेकिन चलती बाइक में आग लगने का मामले बेहद कम है. शुक्रवार को सिमडेगा थाना क्षेत्र के कोलेमडेगा गांव में एक चलती बाइक में आग लग गई. इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. हालांकि इस दौरान बाइक सवार को इसमें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. घटना के बाद बाइक सवार नेल्सन तोपनो ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें: Fire in Car in Ranchi: चलती कार में लगी आग, एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने जान पर खेलकर बचाई लोगों की जान

चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूद कर बचाई अपनी जान: जानकारी के अनुसार, रानिया के मरचा भालु टोली निवासी नेल्सन तोपनो बाइक से अपनी मंगेतर से मिलने कोलेमडेगा गांव जा रहा था. इसी क्रम में गांव के पास उनकी चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी नेल्सन को तब हुई, जब सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने चिल्ला के बाइक में आग लगने की बात कही. जिसके बाद नेल्सन ने देखा कि उसकी बाइक से आग की लपटें निकल रही हैं. ये देखते ही नेल्सन बिना कुछ सोचे समझे ही चलती बाइक से ही कूद गया.

बाइक पूरी तरह जलकर हुआ राख: नेल्सन के बाइक से कूदते ही बाइक में आग की लपटें और तेज हो गईं और बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नेल्सन ने बाइक पर लगातार पानी डाला और उसमें लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बाइक को बचा नहीं सका. वहीं, चलती बाइक से कूदने के क्रम में नेल्सन को हल्की चोट आई हैं. चलती बाइक में आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है.

सिमडेगा: ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं जब चलती कार में आग लग गई हो. लेकिन चलती बाइक में आग लगने का मामले बेहद कम है. शुक्रवार को सिमडेगा थाना क्षेत्र के कोलेमडेगा गांव में एक चलती बाइक में आग लग गई. इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. हालांकि इस दौरान बाइक सवार को इसमें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. घटना के बाद बाइक सवार नेल्सन तोपनो ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें: Fire in Car in Ranchi: चलती कार में लगी आग, एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने जान पर खेलकर बचाई लोगों की जान

चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूद कर बचाई अपनी जान: जानकारी के अनुसार, रानिया के मरचा भालु टोली निवासी नेल्सन तोपनो बाइक से अपनी मंगेतर से मिलने कोलेमडेगा गांव जा रहा था. इसी क्रम में गांव के पास उनकी चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी नेल्सन को तब हुई, जब सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने चिल्ला के बाइक में आग लगने की बात कही. जिसके बाद नेल्सन ने देखा कि उसकी बाइक से आग की लपटें निकल रही हैं. ये देखते ही नेल्सन बिना कुछ सोचे समझे ही चलती बाइक से ही कूद गया.

बाइक पूरी तरह जलकर हुआ राख: नेल्सन के बाइक से कूदते ही बाइक में आग की लपटें और तेज हो गईं और बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नेल्सन ने बाइक पर लगातार पानी डाला और उसमें लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बाइक को बचा नहीं सका. वहीं, चलती बाइक से कूदने के क्रम में नेल्सन को हल्की चोट आई हैं. चलती बाइक में आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.