सिमडेगा: महाबुआंग थाना क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 29 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त किया है. अवैध रूप से लकड़ी तस्कर पंडरापानी गांव के झाड़ियों में सखुआ के लकड़ी छिपाकर रखे थे.
सखुआ लकड़ी बरामद
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर सुशील पांडेय ने छापेमारी टीम गठित कर अभियान चलाया. जहां छापेमारी के दौरान झाड़ियों के बीच से सखुआ लकड़ी बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- भगवान हनुमान की शरण में मंत्री सरयू राय, कहा- जब भी डर लगे तो हनुमान जी को याद करें
मामला दर्ज
बता दें कि बानो प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश सुदूरवर्ती गांवों में लकड़ी तस्कर काफी सक्रिय रहे हैं. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.