सिमडेगा: चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में झारखंड के 2 जवान शहीद हो गए, जिसमें एक शहीद जवान किरण सुरीन सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत गोबरधंसा गांव के रहने वाले हैं. किरण सुरीन के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है, जहां एक ओर किरण सुरीन के माता-पिता की बूढ़ी आंखें अपने बेटे को ढूंढ रही है, वहीं ग्रामीण अपने भाई अपने बेटे सामान किरण को याद कर भावुक हो रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल
नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से सिमडेगा का लाल शहीद हो गया. सिमडेगा पुलिस के सहयोग से शहीद जवान के परिजनों को रांची भेजा गया, जहां से वो अपने शहीद बेटे किरण सुरीन के शव को लेकर गोबरधंसा गांव लौटेंगे. शहीद जवान के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जााएगा.