सिमडेगा: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 9 शातिर अपराधियों को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Simdega police arrested nine criminals). ये सभी अपराधी (criminals of interstate thieves gang) शातिर तरीके से चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. सिमडेगा एसपी सौरभ के नेतृत्व में सिमडेगा पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है. अपराधियों का टोह लगाते हुए पुलिस बिहार के दरभंगा जा पहुंची. जिसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर सिमडेगा लाया गया.
इसे भी पढ़ें: हजारों में बिक गई थी नाबालिग, गया से सकुशल बरामद, 11 गिरफ्तार
कैसे हुई गिरफ्तारी: एसपी सौरभ ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचडागढ़ में हुई 45 हजार छिनतई की घटना की तहकीकात करने के दौरान कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिली कि इसके पीछे अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है. सूचना के आधार पर एसपी ने सिमडेगा पुलिस की एक टीम बनाई. थानेदार रामेश्वर भगत की अगुवाई में पुलिस टीम सूचना की एक एक कडी का पीछा करते हुए बिहार के दरभंगा तक पंहुची. वहां से पुलिस ने कुछ अपराधियों को दबोचा. इसके बाद उनकी निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापेमारी करते हुए सिमडेगा पुलिस टीम ने कुल 9 शातिर अपराधियों को दबोच लिया और सभी को कोलेबिरा थाना ले आई. जहां पूछताछ के दौरान सभी ने लचडागढ़ की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
अपराधियों के थे अलग टैक्टिस: एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के चोरी और छिनतई करने का तरीका अलग रहता था. ये चोर बैंक या घर से किसी का पीछा करते थे. फिर जहां मौका मिलता वहां मास्टर चाबी का प्रयोग कर पैसे आदि ले उड़ते थे. इन चोरों के उपर सिमडेगा सहित गुमला जिला में भी चोरी की वारदात के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी ओडिशा के जाजपुर जिला के रहने वाले हैं. जानकारी मिली कि ये देश के विभिन्न जगहों में घूम घूम कर चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इनकी गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.