सिमडेगा: पुलिस ने एक ही नाबालिग लड़की का दो बार अपहरण करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में बाबूलाल नाम के व्यक्ति ने गांव की ही एक नाबालिग का अपहरण 27 अक्टूबर 2020 को किया था. उस वक्त पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाते हुए आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जमानत के बाद जेल से निकल आरोपी बाबूलाल ने फिर से उसी लड़की का 30 नवंबर 2020 को अपहरण किया और गोवा फरार हो गया.
सिमडेगा पुलिस को जैसे ही नाबालिग लड़की की अपहर की सूचना मिली वह उसकी तलाश में जुट गए. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाबूलाल अपने घर लौट रहा है. बाबूलाल की टोह में लगी सिमडेगा पुलिस ने इस बार किसी तरह की कोई चुक न करते हुए आरोपी बाबूलाल को बांसजोर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने चचेरी बहन के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी
नाबालिग के अपहरण पर सिमडेगा एसपी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में ऐसे व्यक्ति माहौल को खराब करते हैं. इसलिए सभी लोग ऐसे असमाजिक तत्वों पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को सूचित करें ताकि कोई भी इनको शिकार ना बन सके. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने बेहतर काम करते हुए महिलाओं पर अत्याचार करने वाले कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 18 अक्टूबर को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें कोलेबिरा थाना इलाके के एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिल कर अपनी नाबालिग चचेरी बहन की अस्मत को तार तार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दशाटोली जंगल से और एक आरोपी को ओडिशा सीमा पर कांसाबहाल के खम्मनटांड जंगल से धर दबोचा है. जिन्हें जेल भेज दिया गया है.