सिमडेगा: पुलिस को जेसीबी और टैंकर जलाने के मामले में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओड़गा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगे जेसीबी और टैंकर को जलाने मामले में चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में एसपी सौरभ ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी की रात्रि में ओड़गा ओपी अंतर्गत रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर पीएलएफआई प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के द्वारा विकास कार्य में लगे जेसीबी और पानी की टैंकर को आग के हवाले कर दिया था.
ये भी पढे़ं-सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव, जेसीबी और पानी टैंकर को फूंका
18 जनवरी की रात हुई थी घटनाः18 जनवरी की रात्रि घटना को अंजाम देने के बाद उक्त स्थल पर पीएलएफआई का पर्चा छोड़ा गया था. जिस पर लिखा था कि काम बिना अनुमति लिए की जा रही थी. उक्त पर्चा पर राजेश गोप स्टेट प्रभारी का नाम अंकित किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जलडेगा (ओड़गा ओपी) थाना कांड संख्या 623 के तहत विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने कांड का उद्भेदन और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ की.
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया मामले का उद्भेदनः टीम में शामिल सदस्यों ने तत्परता पूर्ण कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त उग्रवादियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में बानो के गढ़ाटोली निवासी जागे उर्फ जागेश्वर सिंह, बरबेड़ा बानो निवासी दीपक तोपनो, बेडाईरगी बानो निवासी किशोर सुरीन और जलडेगा के रोबगा निवासी जॉन सुरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर ली है. एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में खूंटी जिला के तोरपा और रनिया थाना के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से संयुक्त छापेमारी में पीएलएफआई के उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.