सिमडेगा: अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के निर्माण कार्यों का उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. डीसी ने कार्य में धीमी गति को लेकर कार्यपालक और सिमडेगा भवन प्रमंडल को फटकार लगाई. कार्य में तेजी लाने को कहा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्टेडियम का शिलान्यास किया था.
ये भी पढ़ें: Simdega News: पहली बारिश में ही ध्वस्त हुई आदिवासी कला केंद्र की चहारदीवारी, दो माह पूर्व हुआ था उद्घाटन
कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा: कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मनीष कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण दो एजेंसी द्वारा किया जाना है. डीसी ने स्टेडियम निर्माण कार्य में धीमी गति देख कार्यपालक अभियंता और सिमडेगा भवन प्रमंडल को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर विद्यालय डिस्मेंटल को हटवाने एवं पेड़ की कटाई करते हुए स्टेडियम निर्माण कार्य को ससमय शुरू कराने का निर्देश दिया. पेड़ की कटाई के लिए वन विभाग से ससमय एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने समय पर चहारदीवारी निर्माण कार्य को भी पूर्ण कराने की बात कहीं. डीसी ने कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू कराने का निर्देश दिया.
जमीन समतलीकरण का निर्देश: सिमडेगा बाजार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण उपायुक्त ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पवेलियन, बैडमिंटन कोर्ट, योगा रूम, जमीन की समतलीकरण एवं भवन निर्माण कार्य की जांच की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिस निर्माण कार्य में त्रुटि पाई, उसे ससमय ठीक कराने का निर्देश दिया. साथ ही जमीन समतलीकरण के कार्य को कराने का निर्देश दिया. डीसी ने सौंदर्यीकरण एवं घास-फूस व झाड़ियों की कटाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल जय प्रकाश चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे.