सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप हो रहा है. बृहस्पतिवार को झारखंड और महाराष्ट्र टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. बेहद ही रोमांचक मैच में झारखंड ने महाराष्ट्र की टीम को 3-1 से मात दी. अब शुक्रवार को फाइनल में झारखंड का मुकाबला हरियाणा से होगा.
ये भी पढ़ें- 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में झारखंड, क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 6-2 से हराया
झारखंड और महाराष्ट्र के बीच मैच काफी रोमांचक था. मैच में दोनों ही टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक दोनों ही टीम एक एक की बराबरी पर थी. तीसरे क्वार्टर में झारखंड की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली, जिसे झारखंड की खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक बनाए रखा. चौथे क्वार्टर में झारखंड की टीम ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर तीन एक से बढ़त को और बढ़ा दी.
पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा ने चंडीगढ़ को 3-2 दो से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. अब शुक्रवार को फाइनल में झारखंड का मुकाबला हरियाणा से होगा.
मंगलवार को झारखंड और पंजाब टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था. रोमांचक मुकाबला में झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-2 से पंजाब को पराजित किया. और झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. इससे पहले झारखंड की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में केरल को हराया था. झारखंड ने केरल को 10-0 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.