कोडरमा: जिले के तिलैया डैम थाना क्षेत्र में कांको और चरकीपहरी स्थित स्कूल से गत दिनों बहुत से सामान की चोरी हुई थी. इस चोरी के मामले का खुलासा कोडरमा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाले 5 अभियुक्तों के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वाले 4 दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी किए गए सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दो स्कूलों से कई सामान चोरी हो गए थे. इसकी जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा के महुआदोहर गांव में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दी गई जानकारी के आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी दुकान व घरों से चोरी का माल बरामद किया गया है.
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकडे़ गए चोरों के द्वारा दिन में स्कूलों की रेकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. इन चोरों के द्वारा हजारीबाग के चौपारण और बरही स्थित कई स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों के किसी अन्य घटना में संलिप्तता की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
नगड़ी हत्याकांडः सेना से चोरी किए गए एके 47 से रांची में हुआ डबल मर्डर, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार
सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा
जानिए कहां शातिर चोर ने दो साल में उड़ाए 48 बाइक, यूं पकड़ा गया