सिमडेगा: कोरोना मरीज की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. वहीं, आम लोग भी इसे लेकर काफी आशंकित हैं. शनिवार को इसके मद्देनजर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर एसडीएम कुंवर सिंह पाहन, बीडीओ शशिंद्र बड़ाईक, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ मास्क जांच अभियान पर निकले.
और पढ़ें- DGP के आदेश पर राज्यभर में चल रहा 'ऑपरेशन मास्क', लोगों को किया जा रहा जागरुक
दुकानों का भी निरीक्षण
शहर गश्ती के दौरान पैदल, साइकिल, दोपहिया और चार पहिया वाहनों में बिना मास्क के चल रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. इसके साथ ही सभी को मास्क देते हुए 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की. इसके अलावा अनुमति के पश्चात शहर में खुल रहे दुकानों का भी निरीक्षण किया. वहीं, मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों से भी जुर्माने की राशि वसूली गई.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में जिले में कोरोना की विस्फोटक संख्या सामने आई है, जिसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा मच गया है. शहर में मास्क जांच अभियान में निकले गस्ती दल की ओर से बस स्टैंड, महावीर चौक, डेली मार्केट, गुलजार गली सहित नीचे बाजार तक पैदल भ्रमण किया गया. सड़क से लेकर प्रत्येक दुकानों की बारीकी से जांच की गई. एसडीओ कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि कोरोना बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क का प्रयोग अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इस बीमारी से फिलहाल बचाव ही संभव है. मास्क पुलिस प्रशासन के डर से नहीं अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें.