सिमडेगा: कुरडेग उमा महेश्वरी मंदिर परिसर में एकल अभियान विद्यालय के तहत संच सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामचंद साय और मंदिर के अध्यक्ष बैजनाथ जयसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस दौरान व्यास बहनों ने सत्संग-भजन ने पूरे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया. इधर सांसद प्रतिनिधि ने नागरिकता कानून अधिनियम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है न कि नागरिकता लेने के लिए. सीएए में दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को देश में नागरिकता देने का जिक्र है.
विपक्षी पार्टियां और कुछेक देशद्रोहियों ने इसे अपने फायदे के लिए लोगों को बरगला रहे हैं. हमें आपस में लड़ाना चाहती है. उन्होंने सभी समाज के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि पहले कानून को जानिए, इसके अलावा 21 जनवरी को सीएए के समर्थन में विश्व हिन्दू परिसद द्वारा सिमडेगा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.
ये भी देखें- जमशेदपुर में लगेगा दो हजार सीसीटीवी कैमरा, 624 जगहों को किया गया चिह्नित
इस आयोजन में सभी धर्म-संप्रदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, साथ ही अपने देश को मजबूत करने में सहयोग करें. इस मौके पर संच सम्मेलन के मंगरा महतो, जितबाहन लोहरा, यशोदा कुमारी, एकल विद्यालय के आचार्य दीदी सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.