सिमडेगा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रभु श्रीराम की पावन स्थली रामरेखा धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा के बाद रामरेखा धाम विकास समिति के पदाधिकारियों और संघ के स्वंयसेवकों के साथ बैठक की.
'भारत को विश्व गुरु बनाना है'
सभी को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है और यह विश्व गुरु बनने की राह पर है. पहले और अभी की परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. आज भारतवासी विदेशों में भी सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. सत्य, करुणा और शील को अपनाकर तपस्या के मार्ग पर आगे बढ़ना है. तभी जाकर समृद्ध और सबल समाज का निर्माण हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग में NIA का गवाह रहस्यमय ढंग से लापता, ढूंढने के लिए बनाई गई SIT
श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र
बता दें कि मोहन भागवत तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने रामरेखा धाम के मुख्य बाबा उमाकांत महाराज का आमंत्रण स्वीकार करते आने की स्वीकृति दी थी. रामरेखा धाम सिमडेगा जिले के अलावा पड़ोसी राज्यों के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. इसकी पहचान युगों से चली आ रही सनातन संस्कृति के ध्वजावाहक के रूप में है.