सिमडेगा : सिमडेगा शहर में बाजार में पेट्रोल पंप के पास कोरोना जांच कैंप लगाने से खफा एक दुकानदार ने गुरुवार को सिमडेगा में प्रशिक्षु उप समाहर्ता पर हमला कर दिया. दुकानदार ने सरकारी पदाधिकारी पर रॉड से प्रहार किया. इस जानलेवा हमले में प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले में प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोर यादव के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और घायल पदाधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी करने गए डीएमओ और सीओ पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार
यह था मामला
गुरुवार को सिमडेगा जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया था. इस कड़ी में शहर के बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास भी कोविड-19 जांच कैंप (covid-19 testing camp in simdega)लगाया गया था. इसी दौरान पास का ही एक दुकानदार वहां पर कोविड-19 जांच कैंप लगाने का विरोध करने लगा(objection to setting up corona testing camp in Simdega). दुकानदार सड़क किनारे पेड़ के नीचे लगे कोरोना जांच कैंप हटाने के लिए दबाव बना रहा था. इसको लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दुकान संचालक ने आपा खो दिया और उसने लोहे की रॉड से पदाधिकारी पर प्रहार कर दिया. इसमें प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया.
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
इधर, प्रशिक्षु उप समाहर्ता किशोर यादव पर हमले की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़े. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल पदाधिकारी का हालचाल जाना. घायल पदाधिकारी को सिटी स्कैन कराने के लिए बीरू शांति भवन हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.