सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टूटीकेल ग्राम के समीप शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल से छह युवक बानो प्रखंड से कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत के चुंआडीपा ग्राम रिश्तेदारी में आए थे. हादसे के वक्त सभी मोटरसाइकिल से अपने घर खुतियारी लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें-लालू यादव से प्रशंसक ने की मुलाकात, जेल प्रशासन और रिम्स प्रबंधन पर उठे सवाल
इस दौरान टुटीकेल ग्राम के समीप अचानक ट्रैक्टर सामने आ गया और बाइक सवार ट्रैक्टर से जा टकराए. इसके चलते संदीप लुगुन, साहिल टेटे, जौन पॉल टेटे तीनों बानो के निवासी और रोबीत डुंगडुंग समेत और दो अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें कोलेबिरा पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां पर रोबीत डुंगडुंग की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल चार युवकों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया गया है.