सिमडेगा: जिले के श्रीरामरेखाधाम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर कराए जा रहे तीन दिवसीय अनुष्ठान का रविवार को समापन हो गया. इसके बाद राम भक्तों ने दधि भंजन और रंगोत्सव कार्यक्रम मनाया.
![श्रीरामरेखाधाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-sim-02-ramrekhadham-me-program-pkg-jh10018_28022021175851_2802f_1614515331_379.jpg)
ये भी पढ़ें-महिलाएं चाहें महंगाई में कमी, टिकी बजट पर नजर
इस श्रीरामरेखाधाम में प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. हालांकि पूर्व के वर्षों में इस दौरान तीन दिनों तक मेला भी लगता था. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर मेले का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि दर्शन और अनुष्ठान में हिस्सा लेने आए रामभक्तों का उत्साह चरम पर था. अनुष्ठान के पश्चात श्रीरामरेखाधाम में रविवार को फागुन प्रतिपदा के अवसर पर दधिभंजन और रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया और भजन गाए.