ETV Bharat / state

सिमडेगाः पूर्णिमा कुमारी सहित 5 फुटबॉल खिलाड़ी गईं भूटान, U-15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हैं हिस्सा

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:51 PM IST

झारखंड की महिला खिलाड़ी पूर्णिमा भारतीय महिला फुटबॉल टीम में शामिल होने वाली दूसरी सिमडेगा निवासी हैं. पूर्णिमा समेत 5 फुटबॉल खिलाड़ी U-15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम के साथ भूटान के लिए रवाना हो गई.

खिलाड़ी

सिमडेगा: झारखंड की पांच महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए U15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम के साथ भूटान रवाना हुई हैं. सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी जिले की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है.


झारखंड की पांच खिलाड़ी

टीम में सिमडेगा जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित रांची की सुनीता मुंडा, गुमला की अष्टम उरांव, अमीषा बखला और सुमंती कुमारी भूटान रवाना हुईं. पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड अंतरर्गत जामबहार की रहने वाली है. इनका प्रशिक्षण गोवा में कैंप में चल रहा था. पूर्णिमा कुमारी का चयन जुलाई महीने में ही अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए हुआ था, लेकिन समय पर पासपोर्ट न मिलने के कारण वो नहीं जा सकी थीं.

यह भी पढ़ें- RU का 33वां दीक्षांत समारोहः राष्ट्रपति ने कहा- झारखंड की धरती से कई वीर सपूतों ने लिया जन्म

खिलाड़ियों में खुशी

पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिला की दूसरी महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चुनी गई है. इससे पूर्व प्रतीक्षा लकड़ा भारतीय महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी है. वर्तमान में जिले की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रतीक्षा लकड़ा, पूर्णिमा कुमारी और अंजली कुमारी राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसमें से 2 पूर्णिमा और प्रतीक्षा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. पूर्णिमा का भारतीय टीम में चयन होने पर साथी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, सहदेव मांझी, वीणा केरकेट्टा सहित अन्य ने बधाई दी.

सिमडेगा: झारखंड की पांच महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए U15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम के साथ भूटान रवाना हुई हैं. सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी जिले की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है.


झारखंड की पांच खिलाड़ी

टीम में सिमडेगा जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित रांची की सुनीता मुंडा, गुमला की अष्टम उरांव, अमीषा बखला और सुमंती कुमारी भूटान रवाना हुईं. पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड अंतरर्गत जामबहार की रहने वाली है. इनका प्रशिक्षण गोवा में कैंप में चल रहा था. पूर्णिमा कुमारी का चयन जुलाई महीने में ही अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए हुआ था, लेकिन समय पर पासपोर्ट न मिलने के कारण वो नहीं जा सकी थीं.

यह भी पढ़ें- RU का 33वां दीक्षांत समारोहः राष्ट्रपति ने कहा- झारखंड की धरती से कई वीर सपूतों ने लिया जन्म

खिलाड़ियों में खुशी

पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिला की दूसरी महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चुनी गई है. इससे पूर्व प्रतीक्षा लकड़ा भारतीय महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी है. वर्तमान में जिले की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रतीक्षा लकड़ा, पूर्णिमा कुमारी और अंजली कुमारी राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसमें से 2 पूर्णिमा और प्रतीक्षा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. पूर्णिमा का भारतीय टीम में चयन होने पर साथी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, सहदेव मांझी, वीणा केरकेट्टा सहित अन्य ने बधाई दी.

Intro:सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखण्ड की 5 फुटबॉल खिलाड़ी U15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम से भूटान रवाना

पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिला की दूसरी महिला फुटबॉल खिलाड़ी है जो इंडिया टीम में चयनित हुई


सिमडेगा: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज U15 भारतीय महिला फुटबॉल टीम भूटान रवाना हुई है। इस टीम में सिमडेगा जिले की पूर्णिमा कुमारी सहित झारखण्ड की पांच खिलाडी सुनीता मुंडा -रांची, अष्टम उरांव, अमीषा बखला तथा सुमंती कुमारी तीनों गुमला निवासी भी भूटान रवाना हुई। पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखण्ड अन्तर्गत जामबहार की रहने वाली है। इनका प्रशिक्षण गोवा में कैम्प में चल रहा था, पूर्णिमा कुमारी का चयन जुलाई माह में ही अंतराष्ट्रीय दौरे के लिए हुआ था। परंतु ससमय पासपोर्ट ना मिलने के कारण वो नहीं जा सकी थी। पूर्णिमा कुमारी सिमडेगा जिला की दूसरी महिला फुटबॉल खिलाड़ी है जो भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चुनी गई है। इससे पूर्व सिमडेगा की प्रतिक्षा लकड़ा भारतीय महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी है। वर्तमान समय मे सिमडेगा की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रतीक्षा लकड़ा, पूर्णिमा कुमारी और अंजली कुमारी राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रही है। जिसमें से 2 पूर्णिमा एवं प्रतीक्षा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सिमडेगा में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिग की सुविधा होती या राज्य के अन्य केंद्रों के लिए खिलाड़ियों का सिमडेगा में ट्रायल किया जाता। तो दूसर और महिला खिलाड़ियों को सामने आने का मौका मिलता। पूर्णिमा का भारतीय टीम में चयन होने पर मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, सहदेव मांझी, वीणा केरकेट्टा सहित अन्य ने बधाई दी है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.