सिमडेगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय वरीय नेता डॉक्टर अरुण उरांव ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं. राज्य सरकार ने लॉकडाउन के सभी चरणों में केंद्र सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा की और इसके बाद निर्णय लिया. इससे बेहतर तालमेल बना.
केंद्र सरकार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की
दूसरी तरफ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी लाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की जांच के लिए जरूरी संसाधनों की जरूरत है. टेस्टिंग के काम में तेजी आने पर वास्तविक स्थिति सामने आएगी. डॉ उरांव ने यह भी कहा कि प्रवासी मजदूरों को राशन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैसे प्रवासी मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे काफी परेशान हैं. परदेस से वे नौकरी छोड़ कर आ चुके हैं और यहां भी उनको भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
केंद्र सरकार के नेतृत्व में अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने सिमडेगा पहुंचे डॉक्टर उरांव ने कहा कि धारा 370 और 35 ए के मामले में केंद्र सरकार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने और तीन तलाक कानून की समाप्ति को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना आदि से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं. प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के व्यक्तिगत संपर्क राज्य प्रभारी बबन गुप्ता, श्रद्धानंद बेसरा, दीपक पुरी, कृष्णा ठाकुर आदि उपस्थित थे.
और पढ़ें- गुमला में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम
विधायक भूषण बाड़ा से हुई मुलाकात
सिमडेगा परिसदन में सिमडेगा के वर्तमान कांग्रेसी विधायक भूषण बाड़ा और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की के साथ डॉ अरुण उरांव की मुलाकात हुई. प्रभाकर तिर्की और डॉ अरुण उरांव नजदीकी कमरों में ठहरे थे. प्रभाकर तिर्की डॉ अरुण उरांव से मिलने कमरे पहुंचे. इस दौरान उनके बीच अनौपचारिक बातें हुई.