सिमडेगा: पुलिस अंकल ट्यूटोरियल के प्रतिभावान छात्रों के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. साथ ही करियर गाइडेंस का आयोजन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में कक्षा 10 की परीक्षा में पास कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें- बंदूक उठाने वाले हाथ अब कलम पकड़कर बच्चों को देंगे ज्ञान, फिर से शुरु हुआ पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास
सिमडेगा पुलिस द्वारा पुलिस अंकल ट्यूटोरियल के माध्यम से कक्षा 10 की परीक्षा देने वाले वैसे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. जिससे उन्हें वे आर्थिक अथवा किसी अन्य मजबूरी के कारण उनके पढ़ाई का नुकसान ना हो. वे अच्छा रिजल्ट कर अपना भविष्य संवार सके तथा जिले का नाम रोशन करें. ये ट्यूटोरियल जिले के कुल 15 स्थानों में संचालित किए जाते हैं. जिसमें कुल 1 हजार 643 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसमें से कुल 1 हजार 488 बच्चों ने उत्तम होकर अपना तथा जिले का नाम रोशन किया.
इसमें 630 बच्चों ने पहला, 741 बच्चों ने दूसरा, 78 बच्चों ने तृतीय और 39 बच्चों ने मार्जिनल पास किया है. हालांकि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों में लड़कियों का दबदबा रहा. इस ट्यूटोरियल में शिक्षा ग्रहण कर पास होने वालों में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक रही. इस पुलिस अंकल ट्यूटोरियल में पढ़ने वाली प्रीति कुमारी सबसे अधिक 463 अंक लाकर अपना परचम लहराया है.
इस सम्मान समारोह के दौरान जिला उप विकास आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में सिमडेगा में शिक्षा की स्थिति है उसे और सुधारने की आवश्यकता है. चौकी राज्य स्तर पर सिमडेगा मैट्रिक के रिजल्ट में तीसरे स्थान पर रहा है इस दिशा में और अत्यधिक प्रयास जरूरी हैं. सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि पुलिस अंकल ट्यूटोरियल का संचालन कर सिमडेगा पुलिस जिले के बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही है. इसके लिए सिमडेगा उपायुक्त, ट्यूटोरियल में समय देने वाले पुलिसकर्मी और शिक्षक सभी का संयुक्त प्रयास रहा है. इस पर और बेहतर कार्य करने को लेकर प्रयासरत हैं.