सिमडेगा: पुलिस अंकल ट्यूटोरियल्स जिला पुलिस के उत्कृष्ट पहल का एक उदाहरण है. जिसमें जरूरतमंद और पढ़ने की लालसा रखने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एसपी संजीव कुमार की पहल पर दी जा रही है. इस कोचिंग में अधिकांश वैसे छात्र-छात्राएं शिक्षा पा रहे हैं, जिनके माता-पिता कोचिंग की फीस देने में असमर्थ हैं.
10वीं के छात्रों को कराई जा रही तैयारी
आगामी मैट्रिक परीक्षा में बच्चों को कैसे बेहतर अंक आए. जिले के रिजल्ट में कैसे सुधार हो इस पर पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए स्कूली शिक्षकों की मदद से यह ट्यूटोरियल क्लास शुरू किया है. जिसमें कक्षा 10 के छात्रों को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है. जिले में कुल 16 जगहों पर ट्यूटोरियल सेंटर खोले गए हैं, एसपी संजीव कुमार ने कहा कि ट्यूटोरियल क्लास शुरू करने के लिए बापू की जयंती उन्हें उपयुक्त लगा इसलिए पिछले 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें- गठबंधन को लेकर सुबोधकांत को नहीं दी गई है कोई जिम्मेदारी, JMM है बड़ी पार्टी: रामेश्वर उरांव
हो रही हर तरफ सराहना
एसपी संजीव कुमार ने आगे बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा जनता दरबार के दौरान मिली. जब उन्हें पता चला कि ग्रामीण बच्चे पढ़ने की इच्छा तो रखते थे लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके माता-पिता एक्स्ट्रा क्लास के लिए पैसे नहीं दे पाते थे. बच्चों का नंबर कम आता या फेल हो जाते थे, परिणाम स्वरूप क्षेत्र के बच्चे जिले से पलायन को मजबूर हो जाते हैं. एसपी के इस अनूठे पहल पर जिले के कई शिक्षक और पुलिस पदाधिकारी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इस निशुल्क कोचिंग की हर तरफ सराहना की जा रही है.