सिमडेगा: जिले में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के जरिए विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ये लोग शांति व्यवस्था को लेकर दिन के अलावा रात में भी विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ताकि ग्रामीण किसी अफवाह के चक्कर में न पड़े और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रही.
इसी क्रम में कुरडेग थाना क्षेत्र के चापाबारी गांव में गुरुवार रात्रि डीएसपी सहदेव साव, बीडीओ मृत्युंजय कुमार और थाना प्रभारी मोहन बैठा के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई. इस दौरान कहा गया कि किसी प्रकार की भी सूचना मिलने पर अविलंब स्थानीय थाना औऱ अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी दें. कोई भी व्यक्ति अफवाह के चक्कर में पड़कर कानून को अपने हाथ में न लें. लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें- रांची: RIMS में अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कोरोना के रोकथाम पर चर्चा
बता दें कि पिछले कई दिनों से सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि देर रात कुछ लोगों के जरिए कुआं और चापाकल के माध्यम से कोरोना वायरस फैलाया जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ रात्रि में पहरेदारी करने लगे थे. जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी. वहीं, कानून को अपने हाथ में न लेने की बात कही गई.